चार साल लगेंगे भारत में सभी को कोरोना वैक्सीन मिलने में: वैक्सीन निर्माता

Share

India Corona Vaccine News: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ आदर पूनावाला ने कहा है कि साल 2024 तक संभवत: हर भारतीय तक कोरोना की वैक्सीन पहुंच जाएगी।

एक संवाददाता सम्मेलन में आदर पूनावाला ने कहा कि ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन अगले साल फरवरी तक स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी और आम नागरिकों तक यह अप्रैल से मिलनी शुरू हो जाएगी।

भारत का सीरम इंस्टीट्यूट विश्व के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक है लेकिन इसके बावजूद भी सभी नागरिकों को एक साल के भीतर वैक्सीन लगाना संभव नहीं दिखता।

READ: ईमानदार कर-दाताओं का उत्पीड़न बंद, एक शहर के करदाता की जांच दूसरे शहर से: पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि नागरिकों के लिए इसकी दो आवश्यक खुराकों की कीमत अधिकतम 1,000 रुपये रखने की उम्मीद है, जो फिलहाल इसके अंतिम परीक्षण के परिणाम पर भी निर्भर करता है।

पूनावाला ने कहा कि संभवत: 2024 तक हर भारतीय को वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएगी।

READ: Twitter ला रहा है नया फीचर; हर कोई नहीं कर सकेगा ट्वीट पर रिप्लाई, आपके पास होगा कंट्रोल

कोरोना वैक्सीन: बजट और उपयुक्त आपूर्ति प्रणाली का अभाव बड़ी समस्या

पूनावाला ने कहा कि भारत में हर व्यक्ति को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने में कम से कम दो से तीन साल का समय लग सकता है, क्योंकि इसमें एक तो आपूर्ति बाधा बन रही है और साथ में जरूरी बजट, सही व्यवस्था और बुनियादी ढांचे की भी सख्त जरूरत है और इन सबके अलावा यह लोगों की इच्छा पर भी निर्भर करेगा कि वे इसे लगवाना चाहते हैं या नहीं।

READ: डीआरडीओ ने कोरोना वायरस मारने के लिये विकसित किया रेडिएशन टॉवर

उन्होंने आगे कहा कि हर व्यक्ति तक वैक्सीन की खुराक पहुंचने में 2024 तक का वक्त लगेगा।

READ: कोविड में राहत: वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिये आम बैठक बुलाने और बैलेंस शीट ई-मेल से भेजने की अनुमति

Comments are closed.