Post Office vs ICICI Bank vs SBI vs HDFC Bank FD: कहां लगायें पैसा ज्यादा ब्याज पाने के लिये

Share

Post Office Vs Bank Deposit: देश के सभी प्रमुख बैंकों ने हाल ही में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है। इसमें ICICI बैंक, SBI और HDFC बैंक भी शामिल हैं। असल में कोरोना वायरस के चलते वित्तीय बाजारों में जिस तरह की उथल पुथल है और लोगों का पैसा डूबा है, निवेशक एक बार फिर सुरक्षित और तय रिटर्न देने वाले एफडी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

बैंक तो एफडी करने की सुविधा देते ही हैं, वहीं डाकघर की जमा योजनाओं में भी एफडी करने की सुविधा है। खास बात है कि डाकघर में बैंकों की तुलना में ब्याज भी ज्यादा मिल रहा है।

अगर आप भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और सुरक्षित रिटर्न के लिए एफडी करने की सोच रहे हैं तो आपको पैसे जमा करने से पहले अलग अलग बैंकों और डाकघर की एफडी पर ब्याज को जरूर देखना चाहिए।

पोस्ट ऑफिस में एफडी (Post Office Fixed Deposit)

डाकघर में टाइम डिपॉजिट के नाम से एफडी करने की सुविधा है। यहां 5 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर अभी 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। वहीं, 1 साल, 2 साल और 3 साल की जमा योजनाओं में सालाना ब्याज 5.5 फीसदी है। डाकघर में एफडी करने के लिए कम से कम 1000 रुपये जमा करना जरूरी है। वहीं अधिकतम जमा की कोई लिमिट नहीं है। यहां सिंगल और ज्वॉइंट दोनों तरह के अकाउंट की सुविधा है। यहां एफडी करने पर इनकम टैक्स एक्ट के धारा 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।

Read:कोविड-19: दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई तक के लिए रोका महंगाई भत्ता

5 साल में 5 लाख कितना होगा (Rs five lakh FD for five years)

कुल जमा: 5 लाख रुपये

अवधि: 5 साल

ब्याज: 6.7 फीसदी

अवधि पूरा होने पर राशि: 6,91,500 रुपये

ब्याज का फायदा: 1,91,500 रुपये

एचडीएफसी बैंक एफडी (HDFC Bank FD)

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 5 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। वहीं 1 साल की एफडी पर 5.60, 1 साल से 2 साल की एफडी 5.60 फीसदी, 2 साल से 3 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।

5 साल में 5 लाख कितना होगा

कुल जमा: 5 लाख रुपये

अवधि: 5 साल

ब्याज: 5.75 फीसदी

अवधि पूरा होने पर राशि: 6,61,259 रुपये

ब्याज का फायदा: 1,61,500 रुपये

Read:नौ साल में पैसे को दोगुना कर देगी यह सरकारी योजना

एसबीआई एफडी (SBI Bank FD)

स्टेट बैंक आफ इंडिया अपनी 5 साल की एफडी पर 5.70 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है। 2 से 3 साल की एफडी और 1 से 2 साल की एफडी पर भी 5.70 फीसदी ब्याज दर है।

5 साल में 5 लाख कितना होगा

कुल जमा: 5 लाख रुपये

अवधि: 5 साल

ब्याज: 5.70 फीसदी

अवधि पूरा होने पर राशि: 6,59,698 रुपये

ब्याज का फायदा: 1,59,500 रुपये

आईसीआईसी बैंक एफडी (ICICI Bank FD)

आईसीआईसीआई बैंक अपनी 5 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है। वहीं, 2 से 3 साल और 1 से 2 साल की एफडी पर भी 5.75 फीसदी ब्याज है। जबकि 1 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।

5 साल में 5 लाख कितना होगा

कुल जमा: 5 लाख रुपये

मेच्योरिटी: 5 साल

ब्याज: 5.75 फीसदी

मेच्योरिटी पर रकम: 6,61,259 रुपये

ब्याज का फायदा: 1,61,500 रुपये

Read:भारत ने जी-20 देशों से गूगल, फेसबुक समेत इन कंपनियों पर टैक्स लगाने की मांग की

Comments are closed.