SBI Vs HDFC Vs ICICI Bank Home Loans : कहां मिलेगा सबसे सस्ता होम लोन, कितनी बनेगी EMI, जानें यहां पर

Share

SBI Vs HDFC Vs ICICI Bank Home Loans : अगर आप अपने सपनों का घर बनाना चाहते है तो आपको होम लोन के बारें में भी प्‍लान करना होगा। अब आप के मन में यह सवाल भी उठ रहा होगा क‍ि आपको सबसे सस्‍ता लोन कहां म‍िलेगा। एसबीआई, एचडीएफसी सहित कई बैंकों ने अपने होम लोन को सस्‍ता किया हैं। कई बैंकों ने अपने होम प्‍लान के ऑफर भी पेश किए हैं। आइए जानते है अगर 30 लाख रुपए का होम लोन 20 साल के लिए ले रहे हैं तो कितने की किश्‍त आएगी।

STATE BANK OF INDIA (SBI)

मौजूदा ब्याज दर: 6.7%
होम लोन: 30 लाख रुपये
टेन्योर: 20 साल
हर महीने EMI: 22,722 रुपये
कुल ब्याज: 24,53,239
कुल पेमेंट: 54,53,239

 READ:Post Office vs ICICI Bank vs SBI vs HDFC Bank FD: कहां लगायें पैसा ज्यादा ब्याज पाने के लिये

PNB Housing Finance

मौजूदा ब्याज दर: 7.35%
होम लोन: 30 लाख रुपये
टेन्योर: 20 साल
हर महीने EMI: 23,893 रुपये
कुल ब्याज: 27,34,412
कुल पेमेंट: 57,34,412

HDFC BANK

मौजूदा ब्याज दर: 6.70%
होम लोन: 30 लाख रुपये
टेन्योर: 20 साल
हर महीने EMI: 22,722 रुपये
कुल ब्याज: 24,53,240
कुल पेमेंट: 54,53,240

READ : रिजर्व बैंक के ब्याज दर कम करने के बाद कितनी कम होगी आपके लोन की EMI, जाने यहां पर

ICICI BANK

मौजूदा ब्याज दर: 6.70%
होम लोन: 30 लाख रुपये
टेन्योर: 20 साल
हर महीने EMI: 22,722 रुपये
कुल ब्याज: 24,53,240
कुल पेमेंट: 54,53,240

Kotak Mahindra Bank

मौजूदा ब्याज दर: 6.65%
होम लोन: 30 लाख रुपये
टेन्योर: 20 साल
हर महीने EMI: 22,633 रुपये
कुल ब्याज: 24,31,898
कुल पेमेंट: 54,31,898

READ : RBI Rate Cut: रेट कट के बाद कितनी कम होगी आपके लोन की EMI, चेक करें कैलकुलेशन

इन स्‍थि‍तियों पर भी निर्भर करती हैं किश्‍त

घर खरीदने के लिए अधिकतर लोग बैंक से कर्ज लेते हैं। बैंक किस दर पर होम लोन उपलब्ध कराएगा, यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है जैसे कि- आवेदक की उम्र, जेंडर, लोन की राशि, अवधि। इसके अलावा लोन के लिए ब्याज की दरें क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं। जितना कम क्रेडिट स्कोर होगा, ब्याज दर उतना ही अधिक होता है। इसके अलावा लोन की दरें एलटीवी रेशियो (लोन टू प्रॉपर्टी वैल्यू रेशियो) पर भी निर्भर करती हैं।

READ : नौ साल में पैसे को दोगुना कर देगी यह सरकारी योजना

Comments are closed.