मैं यूपी की सीएम या देश की प्रधानमंत्री बन सकती हूं लेकिन राष्ट्रपति नहीं: मायावती

Share

BSP leader Mayawati: बहुजन समाजवादी पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता आदित्य नाथ योगी से मुलाकात पर सफाई देते हुये बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस मामले को बेवजह तूल दे रही है।

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि समाज में संशय फैलाया जा रहा है कि उन्हें भाजपा राष्ट्रपति बना रही है। यह सपा की सोची-समझी चाल है। दलित- मुस्लिम और गरीब सवर्ण बसपा के थे और अभी भी वह बसपा के समर्थन में हैं।

उनका समर्थन मिलता रहा तो सीएम और पीएम बनूंगी, राष्ट्रपति कभी नहीं बनूंगी। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में बसपा की हार का प्रमुख कारण सपा और भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत रही, जिससे चुनाव को हिंदू-मुस्लिम रंग दिया गया। अब यह होने वाला नहीं है। जनता सब समझ चुकी है।

READ: Twitter ने जारी किया नया फीचर, Twitter Space में Co-Host जोड़ सकेंगे

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सपा की चाल सब समझ गए हैं। उनके मुखिया के बारे में भी सबको पता हो गया है। वह बसपा की छवि खराब कर सत्ता हथियाना चाहते थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका है।

उनके गठबंधन दल के लोग भी पूरी तरह सपा की चाल से वाकिफ हो गए हैं। ऐसे में सपा को कभी सत्ता यूपी की नहीं मिलने वाली है। लिहाजा सपा मुखिया विदेश भागने की फिराक में हैं। उनका वहां बंदोबस्त हो चुका है।

READ: SBI Vs HDFC Vs ICICI Bank Home Loans : कहां मिलेगा सबसे सस्ता होम लोन, कितनी बनेगी EMI, जानें यहां पर

बसपा प्रमुख ने कहा कि बसपा शासनकाल में बने पार्कों के रख-रखाव को लेकर काफी अनियमितता हुईं। यह सपा सरकार में ज्यादा हुईं। उसके बाद भाजपा सरकार में भी निरंतर जारी हैं।
ऐसे में इन पार्कों का सही रख-रखाव किया जाए। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सपा की नीतियों के चलते मुस्लिमों और गरीबों पर अत्याचार हुआ है।

हाल ही में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र और बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री योग़ी से मुलाकात की थी।  बसपा के दोनों नेताओं ने बसपा काल में बने स्मारकों के रख-रखाव में हीलाहवाली की विस्तृत सर्वे रिपोर्ट सीएम योगी को दी। इस पर सीएम योगी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

READ: भारत दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Comments are closed.