यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बनाया कू पर अपना ऑफिशियल अकाउंट

Share

Yogi Aditynath Koo Account: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना एकाउंट ‘koo’ ऐप पर खोल कर सोशल मीडिया के इस नए प्लेटफॉर्म पर अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 फरवरी को अपना कू अकाउंट खोला।

CM के 51 हजार फॉलोवर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी भी अपने ट्विटर एकाउंट के बजाए कू पर अपने नए अकाउंट के जरिए दी। सीएम योगी ने स्वदेशी सोशल मीडिया हैंडल कू पर अकाउंट बना कर देश को वोकल फॉर लोकल, डिजिटल इंडिया का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने जनता से ये अपील की है कि अब वो उनसे सीधे ‘कू’ पर बने सोशल एकाउंट पर संपर्क कर सकते हैं और उनको फॉलो भी कर सकते हैं। सीएम के ‘कू’ पर अकाउंट बनाने के पांच दिनों के अंदर तकरीबन 51,000 फॉलोअर्स उनसे जुड़ गए।

READ: SBI Vs HDFC Vs ICICI Bank Home Loans : कहां मिलेगा सबसे सस्ता होम लोन, कितनी बनेगी EMI, जानें यहां पर

‘कू’ ऐप पर इनके भी हैं अकाउंट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बॉक्सर मेरी कॉम, एशियाई गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट हिमा दास, फिल्म निर्देशक सुभाष घई, अभिनेता अरुण गोविल, संगीतकार अदनान सामी, गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन भी ‘कू’ ऐप से जुड़ चुके हैं।

READ: Twitter ला रहा है नया फीचर; हर कोई नहीं कर सकेगा ट्वीट पर रिप्लाई, आपके पास होगा कंट्रोल

Comments are closed.