डीआरडीओ-थलसेना ने सतह से हवा में मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र QRSAM के 6 सफल परीक्षण किये

Share

India’s DRDO tests QRSAM Missile: डीआरडीओ (DRDO) और भारतीय सेना ने ओडिशा तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) चांदीपुर से सतह से हवा में मार करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल (QRSAM) प्रणाली के 6 उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। DRDO से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना द्वारा मूल्यांकन परीक्षणों के हिस्से के रूप में उड़ान परीक्षण किए गए हैं। भारतीय थल सेना और भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आज क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) का सफल परीक्षण किया।

QRSAM Missile

ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्टिंग रेंज से छह मिसाइलें दागी गईं। मिसाइलों को दागने के दौरान यह देखा गया कि क्या वो तेज गति से आ रहे टारगेट पर सटीकता से हमला कर पाते हैं या नहीं। परीक्षण के दौरान कई तरह की परिस्थितियों को पैदा किया गया। जिसमें दुश्मन का हवाई टारगेट तेज गति से आता है। उसे खत्म करने के लिए QRSAM को लॉन्च किया जाता है।

India DRDO QRSAM Missile

भारत का सतह से हवा में तुरंत मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र (QRSAM)

READ: SBI Vs HDFC Vs ICICI Bank Home Loans : कहां मिलेगा सबसे सस्ता होम लोन, कितनी बनेगी EMI, जानें यहां पर

भारतीय सेना और भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज यानी 8 सितंबर को क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) का सफल परीक्षण किया। इस दौरान लॉन्ग रेंज मीडियम एल्टीट्यूड, शॉर्ट रेंज, हाई एल्टीट्यूड मैनुवरिंग टारगेट, लो राडार सिग्नेचर, क्रॉसिंग टारगेट्स और दो मिसाइलों को एक के एक बाद दागकर टारगेट के बचने और खत्म होने की समीक्षा की गई। परीक्षण को दिन और रात दोनों परिस्थितियों में किया गया।

READ: Twitter ला रहा है नया फीचर; हर कोई नहीं कर सकेगा ट्वीट पर रिप्लाई, आपके पास होगा कंट्रोल

Comments are closed.