दीपावली से पहले उदयपुर-लखनऊ-पटना हमसफर एक्सप्रेस शुरू होगी

Share

रेलवे मंत्रालय 10 अक्टूबर से राजस्थान के उदयपुर से लखनऊ होते हुये बिहार की राजधानी पटना के लिये एक नयी हमसफर ट्रेन चलायेगा। ये हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में केवल एक दिन बुधवार को उदयपुर से चलेगी जबकि वापसी गाड़ी पटना से सप्ताह में एक दिन शुक्रवार (बृहस्पतिवार की रात) को पटना से चलेगी।

ये लखनऊ से हो कर गुजरने वाली पांचवी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन है।

रेलवे के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पहली हमसफर एक्सप्रेस 09670 पटना से उदयपुर के लिये 8 अक्टूबर को चलायी जायेगी

लेकिन नियमित सेवा 10 अक्टूबर से उदयपुर सिटी से 10 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को शुरू की जायेगी। जबकि पाटलीपुत्र से 12 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी।

जबकि पटना से उदयपुर के बीच नियमित सेवा प्रत्येक शुक्रवार को 12 अक्टूबर से शुरू की जायेगी।

नियमित गाड़ी संख्या का नाम परीक्षण गाड़ी से भिन्न होगा और उदयपुर सिटी – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19669) उदयपुर से दोपहर 12:20 बजे चालू होगी जो अगले दिन सुबह 10.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से सुलतानपुर-वाराणसी होते हुए रात में सवा नौ बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी की यात्रा में गाड़ी संख्या 19670 पाटलीपुत्र-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस पटना से 11-12 अक्टूबर की रात 12.10 बजे चलायी जायेगी। जो शुक्रवार दोपहर 12.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

इसके बाद यह गाड़ी लखनऊ से कानपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, चन्दरिया व मावली निवार होते हुए शनिवार सुबह 8.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

24,100 Comments

  1. Pingback: gay dating site windows phone

  2. My partner and I absolutely love your blog and find many of your post’s to be exactly I’m
    looking for. Do you offer guest writers to write content for you personally?

    I wouldn’t mind publishing a post or elaborating on most
    of the subjects you write in relation to here.
    Again, awesome site! http://ciaalis2u.com/